गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकाली भव्य शोभायात्रा
घरों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाई गई 15 हजार छोटी प्रतिमाए का दोपहर से देर रात तक विसर्जन हुआ

काइन हाउस व मानसरोवर झील स्थित विशेष कुंड में विसर्जन के साथ ही गणपति हुए अलविदा
मोनू एस.छीपा। लूनिया टाईम्स
भीलवाड़ा 6 सितंबर
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा संचालित गणेश चतुर्थी से धूमधाम से चल रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शहर की विभिन्न काॅलाेनियाें स्थित पंडालाें में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की विधिवत हवन पूजन महा आरती के बाद शनिवार अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धूम धड़ाके के साथ सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई रविवार को चंद्र ग्रहण होने की वजह से गणेश मूर्तियों को देर रात से पहले ही विसर्जित किया गया
तेजाजी चौक स्थित गणेश घाट पर विशाल वटवृक्ष के नीचे पक्षियों के कलरव के बीच प्रतिमाओ को एक साथ चबूतरे पर विराजित कराकर महाआरती के बाद प्रतिमाओं काे हरणी महादेव राेड स्थित काइन हाउस में बनाए गए विशेष कुंड में विसर्जन किया गया। इन कुंडो की शुद्धिकरण के लिए गोमूत्र, गंगाजल व गुलाब जल डाला गया,घरो एवं प्रतिष्ठानों पर लगाई गई हजारो गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी आज दिन भर मुहूर्त के अनुसार किया गया ,
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि घरो व प्रतिष्ठानों पर लगाई गई लगभग 15000 मूर्तियां परिवारों द्वारा ले जाकर कोठारी नदी सांगानेर एवं पालड़ी की पुलिया पर विसर्जित की गई जहां पानी पुलिया से ऊपर बह रहा है
इससे पहले राजेंद्रमार्ग स्कूल ग्राउंड से बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हाेकर स्टेशन चाैराहा पहुंची, जहां
संत महात्माओं महन्त गोपाल दास सांगानेर ,पंडित कल्याण शर्मा दूधाधारी गोपाल मंदिर ,पं बृजेंद्र कुमार शास्त्री मंशापूर्ण बालाजी पंचवटी गणमान्य व्यक्तियों ने झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन से शोभा यात्रा को रवाना किया इन सभी का समिति पदाधिकारीयो द्वारा शाल उडाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया के जोरदार जयकारे लगे
इसअवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री ओमप्रकाश बुलियां ,कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग, संगठन मंत्री बनवारी लाल मुरारका शिवनारायण डीडवानीया, प्रेम सेन लक्ष्मी लाल अग्रवाल, जय किशन मित्तल, श्रवण जिंदल, महावीर समदानी, अरुण जागेटीया, रामनारायण सोमानी, प्रशांत समदानी, दयाशंकर शुक्ला, सत्येंद्र तोतला, कैलाश पंडित,रामचंद्र मुन्दडा आदि उपस्थित थे शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ गूंज उठा ,शाेभायात्रा का शहर में कई स्वयंसेवी, सामाजिक व समाजजनाें द्वारा पुष्पवर्षा कर ओर ठंडे पेय से स्वागत किया जाएग। पुष्पवर्षा के लिए अजमेर से मंगवाई गई 5 क्विंटल गुलाब की पत्तियों से विभिन्न चौराहे पर स्वागत किया गया शोभायात्रा में माणिक्य नगर नवयुवक मंडल ,काशीपुरी एफसीआई गोदाम हरिजन बस्ती, पटेल नगर सीरकी मोहल्ला की गणपति मूर्तियां विशालकाय थी जिनके साथ केसरिया झंडो के साथ गणेश भक्त हुजूम के साथ में उपस्थित थे
समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वावधान में विगत 31 वर्षों से चल रहे महोत्सव के तहत शनिवार को दोपहर विभिन्न आयोजन समितियां प्रतिमाओं के साथ बैंड बाजे ढोल नगाड़ो के साथ जुलूस के रूप में राजेंद्र मार्ग विद्यालय ग्राउंड पहुंची वहां से प्रतिमाओं की बैंडबाजों, ढोल नगाड़े, ऊंट व घोड़ों के साथ सामूहिक शोभायात्रा शुरू होकर रेलवे स्टेशन पहुंची,
रेलवे स्टेशन पर संत-महात्मा व गणमान्य नागरिक झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया शोभायात्रा में युवा डांडिया नृत्य, अखाड़ा प्रदर्शन तथा श्रद्धालु मंगलमूर्ति गजानंद के जयकारे लगाते चल रहे थे मुख्य बाजारों से होते हुए शोभायात्रा गुलमंडी हाेते हुए रात 9 बजे तेजाजी चौक पहुंची,तेजाजी चाैक स्थित बड़ के पेड़ के नीचे बने गणेश घाट पर सभी प्रतिमाओ की अतिथियाें द्वारा सामूहिक महाआरती की। उसके बाद समिति की ओर से सभी प्रतिमाओं को ट्रक में विराजित कराकर काइन हाउस स्थित विशेष कुंड में विसर्जन के लिए रवाना किया रात करीब 10 बजे समिति कार्यकर्ता प्रतिमाओं का विसर्जन किया प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए












