“गदर-2” फेम गौरव देवासी ने डायरेक्शन की दुनिया में रखा कदम, नए प्रोजेक्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा
- बाली
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गौरव देवासी ने अब निर्देशन की दुनिया में भी कदम रख दिया है
वो इन दिनों एक राजस्थानी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, जिसका संभावित नाम ‘गोरा बादल’ है, हालांकि फिल्म के टाइटल को लेकर अभी तक को आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अपनी फिल्म और निर्देशन में हाथ आजमाने पर गौरव देवासी ने अपने एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें बताईं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक अभिनेता हूं और हमेशा एक अभिनेता रहूंगा, लेकिन मुझे निर्देशन भी पसंद है. ‘गोरा बादल’ की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरे राज्य (राजस्थान) से है और मेरे लोगों के बारे में है. एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी बढ़ाया कदम।
गौरव को लगता है कि उनके अंदर का लेखक और निर्देशक उन्हें एक अभिनेता के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने में भी मदद करता है. उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं कैमरे के पीछे की नजर रखता हूं, इसलिए मैं स्क्रीन पर अपने द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाओं के अंदर आसानी से देख सकता हूं. बहुत दिनों से मेरे दिमाग में निर्देशन में आने का विचार था. मैंने पहले कुछ छोटे प्रोजेक्ट निर्देशित किए थे, लेकिन यह मेरा पहला बड़ा निर्देशन है. यह साल मल्टीटास्किंग का रहा है. चाहे वह किसी नई सीरीज की शूटिंग हो, या अपनी फिल्म का निर्देशन करना हो. नया प्रोजेक्ट मिलने की खुशी
अपनी नई सीरीज के बारे में बात करते हुए, वे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि पिछले एक साल में दोबारा फिल्म में डेब्यू करने जा रहा हूं, निर्माता मुझे कुछ बड़ा देना चाहते थे और इस तरह यह प्रोजेक्ट बन गया. मुझे लगता है कि एक कलाकार का जीवन मेरे जैसे उतार-चढ़ाव से भरा होता है. जहां मुझे लोकप्रिय सीरीज में अपनी भूमिका खत्म होने पर दुख हुआ, वहीं नई शुरुआत के साथ मैं खुश भी हूं.’
बॉलीवुड फिल्म ‘गदर 2’ में किया काम गौरव देवासी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 5 रीजनल फिल्मों और 3 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘स्टूडेंट लाइफ’, ‘फियर फेस’, ‘प्रेम थी जावो’, ‘वचन’, ‘हमारा स्वाभिमान अमर रहे’, ‘जंगली’, ‘गदर-2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है. उन्होंने दो वेब सीरीज ‘पठान’ और ‘फर्स्ट डेट’ में भी शानदार काम किया है.