Breaking News
गुडाइन्द्रपुरा में आठवीं के विद्यार्थियों का आशीर्वाद व विदाई समारोह आयोजित

आहोर । उपखंड क्षेत्र के गुडाइन्द्रपुरा स्थित कमला उच्च प्राथमिक बाल विद्या मंदिर में सोमावर को आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का आशीर्वाद व विदाई समारोह का आयोजन रखा गया । संस्था प्रधान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र-2024-25 में कक्षा-आठवी में अध्ययनरत 20 विद्यार्थियों को सोमवार को आयोजित आशीर्वाद व विदाई समारोह के दौरान विदाई दी गई । समारोह में मुख्य अतिथि भबुतपुरी गोस्वामी , विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह सांखला एवं एसएमसी अध्यक्ष प्रभुराम कुमावत मौजूद रहे ।
वरिष्ठ अध्यापक पीसी सोलंकी ने विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से सम्बंधित टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन किया । इस मौके शंकरलाल कुमावत , पुरण गर्ग , प्रवीण माधव , सीता कुमारी , गायत्री कुमावत , सितूसिंह , घीसूलाल प्रजापत सहित ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
excellent put up, very informative. I’m wondering why the opposite experts of this sector do not notice this. You must continue your writing. I’m confident, you have a huge readers’ base already!