गुढ़ी पाडवा पर स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान गिरगांव द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन

- मुंबई
स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान, गिरगांव के तत्वाधान में गुढ़ी पाडवा (वर्ष प्रतिपदा) हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा फड़के गणपति मंदिर, सिक्का नगर, ठाकुर द्वार, चीरा बाजार से प्रारंभ होकर मेट्रो सिनेमा पर समापन हुई।
शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन
इस भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों देशभक्ति से प्रेरित झांकियां, शास्त्रीय ढोल पथक, बाइक रैली और हजारों की संख्या में हिंदू धर्म प्रेमियों का समावेश देखा गया। राजस्थान से आए मारवाड़ी समाज के बंधुओं ने भी शोभायात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान, गिरगांव के प्रतिनिधि नरेन्द्र परमार ने बताया कि इस प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह शोभायात्रा प्रेरणादायक एवं सराहनीय रहती है। इसमें हर जाति, प्रांत, महापुरुषों एवं देश की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने वाली झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं।
हिंदू युवक-युवतियों की सक्रिय भागीदारी
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में हिंदू युवक एवं युवतियां भी शामिल हुए, जिन्होंने प्रांतीय पारंपरिक वेशभूषा एवं महापुरुषों की पोशाक धारण कर अपनी संस्कृति को उजागर किया। इस भव्य आयोजन में मारवाड़ एकता परिषद, मुंबई राजस्थान के संयोजक श्रीधर अगरकर, नरेन्द्र परमार, रितेश जैन, भव्य जैन सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथि एवं प्रतिष्ठान के सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में सभी का योगदान
इस भव्य शोभायात्रा की सफलता में स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान, गिरगांव के प्रत्येक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके सहयोग, समर्पण और अथक प्रयासों के कारण यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बना।
गुढ़ी पाडवा के शुभ अवसर पर यह भव्य शोभायात्रा न केवल हिंदू संस्कृति और परंपराओं का गौरव बढ़ाने वाला आयोजन साबित हुआ, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश भी प्रसारित किया।