गुमशुदा लड़के की तलाश में बूढ़ी मां के बुरे हाल दर दर भटक रही है बेटे के तलाश में

जिला अंबेडकर नगर अंतर्गत अपनी बूढ़ी मां के साथ गए मनबुद्धि मोहम्मद मोहसिन उर्फ उनना उम्र 29 वर्ष दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को कीचचौच्चे शरीफ गया था परंतु वहीं से लापता हो गया बूढी मां अपने पुत्र की तलाश में दर-दर भटक रही है लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल पा रहा है

पीड़ित बूढी मां मजबूर होकर बेटे के लापता होने की गुमशुदा की रिपोर्ट दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर में दर्ज कराया रिपोर्ट दर्ज लगभग 15 दिन बीत चुके हैं परंतु बेटे का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका

*बेटे के लापता होने से दुखी मां की बार-बार तबियत बिगड़ जा रही है बूढी मां ने मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ जिला अंबेडकर नगर के कप्तान और अधिकारियों से बेटे का पता लगाने की गौहर लगाइ है*
*वृद्ध बूढी मां ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर साहब से भी उपरोक्त संबंध में मदद लापता बेटे को पता करने का अनुरोध किया है*






