News

गुरलां में रोडवेज बसों का कागजों में बस स्टैंड घोषित, ईटीआईएम मशीन एवं टिकिटविडो कम्प्यूटर पर नहीं है गुरला का नाम

Satyanarayan Sen
Reporter

Satynarayan sen is a Reporter from Bhilwara and Publish many types of other Categories.

CallEmail

गुरलां में दस साल पहले घोषित हुआ बस स्टैंड, फिर भी नहीं ठहरती बसें एक्सप्रेस बसों का नहीं कटता टिकट,यात्री परेशान

भीलवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत गुरलां में रोडवेज मुख्यालय जयपुर के आदेश के बाद भी सरकारी बसों का स्टोपेज नहीं हो रहा है। जिसके चलते करीब एक दर्जन गांवों के यात्रियों को पुर, कारोई गंगापुर भीलवाडा या फिर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं।

करीब दस साल पहले राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय की ओर से सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों के ठहराव की मंजूरी दी गई थी। इस बस स्टॉप के टिकट जारी करने के लिए आदेश जारी हुए थे, लेकिन अभी तक सुचारू रूप से एक्सप्रेस बसों का ठहराव यहां नहीं हो रहा है। न ही यहां के टिकट जारी किए जाते हैं।

WhatsApp Image 2025 11 14 at 4.26.26 PM WhatsApp Image 2025 11 14 at 4.27.24 PM

Click Here to Download “Single Point Grievance Redressal Portal (2)”

गुरलां बस स्टॉप को लेकर सुगम समाधान पोर्टल पर दर्ज प्रकरण के आधार पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय के प्रबन्धक निदेशक जयपुर की ओर से कोटा, बारां, बुन्दी, वैशाली नगर, जयपुर,उदयपुर, अलवर,प्रतापगढ़, अजमेर ,अजयमेरू ,फालना ,जोधपुर, पाली, राजसमंद अन्य आगार की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के संचालन का बस स्टॉप घोषित किया था और यह आदेश जारी किया था कि इस बस स्टैंड से सभी चालक-परिचालक यात्रियों को चढ़ाएंगे और उतरेंगे। गुरलां ईटीआईएम मशीन एवं कम्प्यूटर में गुरलां बस स्टैंड का टिकट भी जारी करेंगे। इसके अलावा तत्कालीन जयपुर यातायात महाप्रबंधक की ओर से भीलवाड़ा उदयपुर वाया गंगापुर कारोई मार्ग पर संचालित सेवाओं में ग्राम गुरलां का बस स्टॉप फीड करने एवं क्रू मेंबरों को पाबंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन कुछ दिनों तक तो बसें रुकी, लेकिन इसके बाद से ये बसें बगैर गुरलां में स्टोपेज किए चल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि भीलवाडा से उदयपुर, भीलवाड़ा से नाथद्वारा व कोटा बारां बुन्दी वैशाली नगर जयपुर उदयपुर अलवर प्रतापगढ़ अजमेर अजयमेरू फालना राजसमंद जोधपुर पाली चित्तौड़गढ़ आगार की जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से गुजरती हैं। इस बस स्टॉप पर कोटा,बारां, अजमेर,जयपुर,उदयपुर , राजसमन्द , नाथद्वारा कांकरोली व अन्य जगहों पर जाने वाले यात्री उन बसों का इंतजार करते हैं और हाथ भी देते हैं, लेकिन ये बसें यहां नहीं रुकती, जबकि भीलवाड़ा आगार से चलकर आने वाली बसों का यात्रियों की टिकट जिन्हें गुरलां बस स्टॉप पर उतरना है, बस परिचालक की ओर से काटी भी जाती है, भीलवाड़ा आगार की अहमदाबाद, माउंट आबू का बस स्टैंड नहीं है लेकिन कुछ परिचालक ऐसे भी हैं जो मशीन में इस बस स्टॉपेज के न होने का हवाला देकर टिकट भी नहीं काटते। इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

यह बोले लोग बस स्टोपेज फीड नहीं मैं कोटा से गुरलां के लिए राजस्थान रोडवेज बस में बैठा, जिसके परिचालक ने उसे गुरलां बस स्टैंड का टिकट काटने से साफ मना कर दिया। परिचालक का कहना था कि यहां एक्सप्रेस बसों का कोई स्टॉपेज नहीं है। न ही ईटीआईएम मशीन में यह बस स्टॉपेज फीड है। जबकि आगार विंडो कम्प्यूटर में गुरलां का नाम नहीं है राजसमंद डिपो की बसों में भी टिकट में गुरलां का नाम नहीं है

लोगों को परेशानी हो रही है

यहां के सैकड़ों लोगों रोजीरोटी के लिए भीलवाड़ा , गंगापुर, रायपुर में काम करने आते-जाते रहते हैं। ऐसे में रात्रिकालीन बसों सहित अन्य बस सेवाओं के नहीं रुकने से लोगों को परेशानी हो रही है।

गुरलां के ग्रामीणों की मांग है कि गुरलां हाइवे 758 पर हैं यहां पर आस पास के क्षेत्रों के गांवों से लोग इस बस स्टैंड से आवागमन करते हैं साथ ही महिलाओं को सरकारी बसों में यात्रा करने पर छुट मिलेंगी इस लिए ग्रामीणों ने मांग की गुरलां से आवागमन करने वाली बसों का बसस्टैंड घोषित कर चालक परिचालक को पाबंद करे साथ ही क्षेत्र के लोगों को यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराएं

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button