News
गुरुदेव का महावीर विद्यालय में मंगल प्रवेश

संवाददाता भरत जीनगर रानी। स्थानीय महावीर शिक्षण संस्थान रानी में संस्थान के प्रेरक पद्मश्री अलंकरण उद्घोषित जैनाचार्य परमपूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद विजय नित्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज साहब एवं मुनिराज श्री मोक्षानंद विजय जी महाराज साहब का महावीर शिक्षण संस्थान मे मंगल प्रवेश हुआ.
इस अवसर पर एस डी एम साहब भंवर लाल विश्नोई एवं रानी थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत गुरुदेवों के स्वागत के लिए पधारे संस्थान में आकर पूज्य प्रवर ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकारिणी की जानकारी ली निदेशक महोदय राघव प्रसाद पाण्डेय ने संस्थान की भावी योजनाओं के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर प्रधानाचार्य रजनीश पाण्डेय एवं सभी विद्यालयी स्टॉफ उपस्थित रहा.