गुरु नानक की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक – माली
- सादड़ी
गुरु नानक की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं ।
गुरु नानक मानते थे कि सब बराबर हैं । कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं। सबसे प्रेम करो। सबकी सेवा करो।अपना आचरण पवित्र रखो। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में गुरुनानक जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि कि गुरु नानक कहा करते थे ह्रदय को शुद्ध बनाओ, ईश्वर का नाम जपो और अपना जीवन ऊंचा उठाओ।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले कविता कंवर मनीषा सोलंकी के निर्देशन में भाषण निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मनीषा ओझा सुशीला सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया।इस अवसर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा समेत समस्त स्टाफ , बीएड प्रशिक्षु फरीन व शोभा सोनी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कार्तिक पूर्णिमा को गुरुनानक जयंती मनाई जाती है।