गुरु पूर्णिमा पर प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा बना पर्यावरणीय जागरूकता का केंद्र, NSS के नेतृत्व में हुआ भव्य वृक्षारोपण अभियान

Hariom Prajapat
- शाहपुरा
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली।
कार्यक्रम अधिकारी तोरण सिंह के सशक्त नेतृत्व में NSS के उत्साही स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का एक भव्य और संगठित आयोजन किया गया। इस सराहनीय प्रयास के तहत स्वयंसेवकों ने मिलकर 21 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया, जिससे महाविद्यालय परिसर हरियाली की ओर अग्रसर हुआ। यह आयोजन केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना, नैतिक जिम्मेदारी तथा गुरुओं के प्रति श्रद्धा भाव के अद्भुत समन्वय का उदाहरण भी बना।
कार्यक्रम अधिकारी तोरण सिंह ने इस अवसर पर कहा, “गुरु पूर्णिमा न केवल ज्ञान के आदान-प्रदान का पर्व है, बल्कि यह दिन हमें प्रकृति रूपी गुरु से भी सीखने की प्रेरणा देता है। वृक्ष हमारे जीवन के मौन शिक्षक हैं, जो त्याग और समर्पण का संदेश देते हैं।” कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया।
यह आयोजन महाविद्यालय की सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का प्रतीक बना और आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का एक सशक्त प्रयास सिद्ध हुआ। इस वृक्षारोपण अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब युवा संकल्प लेते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है। NSS की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद उदाहरण बन गई है।