लोकसभा चुनाव 2024Local NewsShort News
गोडवाड़ विरासत 13वां नववर्ष कैलेंडर विमोचन और सम्मान समारोह 27 जनवरी को घाणेराव में
सादड़ी| श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित गोडवाड़ विरासत का 13वां नववर्ष कैलेंडर विमोचन – सम्मान समारोह आगामी 27 जनवरी 2024 शनिवार को घाणेराव हवेली आश्रम रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर गोडवाड़ परिचर्चा, गोड़वाड़ी रचना पाठ सहित कई साहित्यक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की तैयारीयों में कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष उपेंद्र श्रीमाली, गोडवाड़ विरासत के संपादक जितेंद्रसिंह राठौड़ लगे हुए है|
यह भी पढ़े सेवा भारती के महिला एवं बाल विकास केन्द्र का शुभारंभ 26 जनवरी को
गणतंत्र दिवस की तैयारियों का सादड़ी आजाद मैदान में किया पूर्वाभ्यास