Religious
गोडवाड के इतिहास में एक बार फिर होने वाली हैं, देवी – देवता द्वारा पुष्पवृष्टि

बाली स्थित दादा सेसली पार्श्वनाथ भगवान के मंदीर के आठ दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 23 फरवरी 2025 से शंखनाद होने वाला हैं।
पूरे ट्रस्ट कमेटी प्रतिष्ठा कमेटी समाज के कणधार तीर्थ अध्यक्ष बाबुलाल मंडलेशा व सचीव महोदय कांतीलाल कितावत की अध्यक्षता में जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरे गोडवाड के गाँवों में जिस गाँवों से भामाशाओ ने लाभ लिया है। उनके घर पर रोशनी व माला से श्रृंगार किया गया है। सभी मंदिरों पर रोशनी व डेकोरेशन किया गया हैं।
फालना से लगाकर बाली सेसली जैसे इंद्रपूरी लग रही हैं। वहाँ के श्रेष्ठीवर्य व भक्त पलक पावडे बिछाकर गुरू देवो का व मेहमानों का स्वागत के लिए आतुर हैं। ऐसी अदभूत तैयारी जो पिछले एक वर्ष से संपूर्ण ट्रस्ट मंडल व अध्यक्ष महोदय बाबु लाल मंडलेशा ( मिठी माँ ) तन – मन- धन से समर्पित होकर रात दिन एक करके तैयारियां कर रहे हैं। अब वो सुनहरी घंडी सिर्फ दो दिन बाद आ रही हैं।