Short Newsराजस्थान

गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज ने नई कार्यकारिणी का गठन कर सामाजिक सुधार के लिए लिया संकल्प

सादड़ी – गोड़वाड़ आदिवासी भील समाज, देसूरी/बाली ब्लॉक (जिला पाली, राजस्थान) की बैठक आज आदिवासी भील समाज सभा भवन, पाबूजी मंदिर, सादड़ी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश भील (सादड़ी) ने की।

बैठक में स्व. भेराराम जी सिंदरली (पूर्व अध्यक्ष) के निधन के चलते करीब 1.5 वर्ष बाद समाज के नए अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें रमेश कुमार (पुत्र धर्माराम भील, निवासी फालना) को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। साथ ही अन्य पदों पर भी नए दायित्व सौंपे गए।

उपाध्यक्ष: बंशीलाल जी (सरथुर)

कोषाध्यक्ष: चुन्नीलाल जी (लाटाडा)

सचिव: प्रकाश कुमार (सरथुर)

संगठन मंत्री: नेकाराम जी (जुणा)

सह संगठन मंत्री: टीकमचंद जी (सिंदरली)

प्रवक्ता: किशनलाल (जुणा)

प्रचार मंत्री: हिम्मत (फालना)

सदस्य: दूदाराम, रामलाल, भगाराम, मांगीलाल, नरेश कुमार, देवाराम, विक्रम, मदनलाल, श्रवण (विभिन्न गांवों से)

इस अवसर पर समाज ने मृत्युभोज, बाल विवाह और नशा मुक्ति के प्रति गंभीर रुख अपनाते हुए इन्हें पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के विकास कार्यों में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली गई।

बैठक में लाटाडा, सरथुर, धोलदा, रानी, मुंडारा, बड़ौद, फालना, जून गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:18