गोरेगांव मे हर्षोल्लास से मनाया रक्षा बंधन पर्व

गोरेगांव मुंबई बहन और भाई के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन रविवार को गोरेगांव सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर प्रेम भरा धागा बांध कर पर्व के पवित्र रस्म को निभाया। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों को ढेरों उपहार दिए। राहानी राठोङ चेतवी बाफना ऐवम निहिरा राठोङ ( गोलु) ने चेतय बाफना को मन मोहक लाईट वाली राखी बाधी तिलक किया आरती उतारी मुह मिठाई किया तत् पश्चात बङा से ऊपहार दिया उपहार लेके राहिनी चेतवी निहीरा गोलु का चेहरा खुशी से झुक उठा जो देखने लायक था.
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के संबंधों की पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार के मौके पर बहन अपने भाई की आरती उतार कर राखी बांधती है। इसी राखी के महत्व को समझते हुए भाई भी बहन के रक्षा की शपथ लेता है। साथ ही बहन को उपहार भी देता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के मौके पर पूरे दिन राखी बांधने और उपहार भेंट करने का सिलसिला जारी रहा। इस मौके पर दूर रहने वाली बहनों के पास पहुंच कर भाइयों ने राखी बंधवाने का रस्म पूरा किया।
इस त्यौहार की रौनक शहरी इलाकों से कहीं अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आई। पर्व के मौके पर रंगबिरंगी और आर्कषक राखियों के बिक्री की भरमार रही। दुकानों पर सुबह से ही राखियों और मिठाइयों को खरीदनों वालों का तांता लगा रहा। नई डिजाइनों के राखियों के कीमत की परवाह किए बगैर बहनों ने अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियों को खरीदना ही मुनासिब समझा।