गोविंद व्यास के मनोनयन पर सादड़ी कांग्रेस में उत्सव का माहौल, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सादड़ी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार सादड़ी नगर कांग्रेस कमेटी में गोविंद व्यास को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा ने माला और साफा पहनाकर उन्हें विधिवत रूप से नगर कांग्रेस कमेटी का चार्ज सौंपा। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा और प्रदेश सचिव डिम्पल राठौड़ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया।
इस आयोजन में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश मीणा, वरिष्ठ नेता श्रीपाल मेघवाल और नवनियुक्त नगर अध्यक्ष गोविंद व्यास ने भी संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह मेडतिया (सिंदरली), श्रीपाल मेघवाल, राजाराम मेघवाल, मदीना पठान, अमृत परमार, शंकर देवड़ा, जावत खटीक, फूलचंद प्रजापति, धन्नाराम सवनसा, भावेश माली, प्रकाश लोगेंशा, रवि भाई, हितेश लोहार, गुलाब सवनसा, कन्हैयालाल मीणा, नवीन मीणा, फेज खान, हनिफ भाई, हितेंद्र बावरी, रफीक खां, हरीश भाटी, श्रीपाल बोहरा, राणाराम देवासी, अल्पेश, ललित चौधरी, महेश माधव, गोविंद भाटी, रतन भाटी, प्रमोद, छगन, प्रदीप समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित यह आयोजन संगठनात्मक एकता और नेतृत्व में बदलाव के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गोविंद व्यास के नेतृत्व में सादड़ी नगर कांग्रेस कमेटी आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में अग्रसर होगी।