गौरक्षा दल ने अब तक 400 से अधिक घायल गायो की जान बचा चुकी है

संतो से मिली प्रेरणा और हाईवे पर दुर्घटना में घायल गायो की दुर्दशा देखकर युवको में सेवा की जगी भावना
कंवलियास में दुर्घटना में घायल गायों की सेवा करने चंद मिनटों में पहुचती गौरक्षा दल युवको की युवा टीम
कंवलियास के युवा गोभक्त गौ सेवक मस्तान नाथ योगी ने उपचार के लिए अपनी तरफ से सुविधा युक्त एम्बुलेंस देने की बहुत बड़ी घोषणा की है जिससे समय पर घायल गायो को उपचार मिल सकेगा और उनकी जान बच सकेगी
- 4 साल में 70000 रूपये निजी खर्चे से घायल गायो की सेवा और उपचार
- अब व्हाट्स ग्रुप बनाकर हर महीने युवा देते है सहयोग राशि



कंवलियास आज के समय में जहा युवा रील्स और फेसबुक में अपना समय खराब करते है वही कंवलियास में बेबस लावारिस हाईवे पर गो वंश दुघर्टना में घायल गायों की सेवा के लिए गांव के युवा हमेशा तत्पर रहते है गांव के गौरक्षा दल के रणजीत माली ने बताया की टीम के मस्तान नाथ, गणपत सिंह, मुकेश जाट, रणजीत माली ,सत्यनारायण सुथार, केलाश खटीक भागचंद माली ,अटल जेन,, शिवराज माली गोपाल नाथ, मंगल सिंह, गोपाल भाम्बी, रोहित सिंह ,पाचू नायक, रणजीत सुथार, पुखराज नायक हंसराज नायक जगदीश गुर्जर भूपेश राव ने पिछले 4 वर्षों से गायों की सेवा के लिए एक अनूठा संकल्प लिया है।
कहीं से भी आवारा मवेशी के घायल होने की सूचना मिलती है, तो सब काम छोड़कर चंद मिनटों में युवा साथियो के साथ मौके पर पहुंच जाते हैं। कस्बे से सटे 30 से 40 किलोमीटर तक के गावो से या हाईवे से सूचना मिलती है तो मोके पर पहुचकर घायल मवेशी का प्राथमिक उपचार करते है समयानुसार रूपाहेली पशु चिकित्सक भवानी शंकर भी निशुल्क सेवा प्रदान करते है ।
इसके बाद लोडिंग ऑटो या गुलाबपुरा या बिजयनगर स्थित गौशाला से एम्बुलेंस मंगवा कर अपने आसपास के गौशाला मे उपचार के लिए भेजते है ।वहां मवेशी के पूर्ण स्वस्थ होने तक आहार और उपचार की व्यवस्था देखते हैं। मवेशी स्वस्थ होने पर जिस गौशाला मे भेजते हैं, वही उसे रखते है | परिणामस्वरूप अब तक 400 से अधिक गायो की जान बचा चुके है हैं वही गौ सेवा के लिए बनाये गए ग्रुप के माध्यम से भी युवा इस पुन्य कार्य में सहयोग करने को आगे आ रहे है है ।
बारिश के चार माह गांव से बाहर जाने का कार्यक्रम नहीं बनाते हैं क्योंकि इन दिनों में एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मवेशी घायल होते हैं। वही हाल ही में गोभक्त मस्तान नाथ योगी ने घायल गोवंशो की सेवा और समय पर उपचार में आने वाली बाधाओं को देखते हुए अपनी और से एम्बुलेंस देने की घोषणा की है जिससे समय पर घायलों गायो को उपचार मिल सकेगा और उनकी जान बच सकेगी योगी का कहना है की किसी मूक प्राणी की जान बचा कर मन को सुकून और आनंद की प्राप्ति होती है और यही आज के समय में सच्ची सेवा है वहीं ग्राम पंचायत सरपंच सीमा देवी कुमावत द्वारा कंवलियास में गौशाला के लिए जल्दी ही जमीन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है












