टुंडी न्यूज

ग्रामीण विकास को लेकर प्रबुद्धजनों के साथ पंचायत मुखिया ने की महत्वपूर्ण बैठक

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी, 5 अप्रैल (दीपक पाण्डेय)। पूर्वी टुंडी प्रखंड के पड़रा बेजरा पंचायत में ग्रामीण विकास की गति को तेज करने एवं नए वित्तीय वर्ष में योजनाओं को सभी वर्गों तक समान रूप से पहुँचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक शनिवार को बेजरा गांव स्थित भोला ढाबा प्रतिष्ठान में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चंडी प्रसाद महतो ने की। बैठक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में पंचायत के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया था, जहाँ उन्हें पंचायत स्तर पर प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
मुखिया चंडी प्रसाद महतो ने इस अवसर पर कहा कि,

> “नए वित्तीय वर्ष में पंचायत के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। सभी योजनाओं का चयन जनता की जरूरतों और प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाएगा। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।”

How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी। हर वार्ड में जनसुनवाई एवं योजना पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ समय पर पहुँच सके। इस घोषणा पर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने स्थानीय मुखिया के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सशक्त, समावेशी एवं पारदर्शी पंचायत संचालन के लिए बधाई दी।

बैठक में मुखिया चंडी प्रसाद महतो, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, रोजगार सेवक लखींद्र मुर्मू, समाजसेवी मुश्ताक अंसारी, वार्ड सदस्य सलीम अंसारी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक जलालुद्दीन अंसारी एवं रजाउदीन अंसारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अंत में यह निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा की जाएगी और आम जनता से संवाद बनाकर कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:30