Short Newsशाहपुरा न्यूज
ग्राम पंचायत के बूथ पर चुनाव सामग्री का वितरण

शाहपुरा
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा टीम शाहपुरा ने ग्राम पंचायत माताजी का खेड़ा, रहड़ बच्छखेड़ा, लसाडिया डाबला चांदा, आमली बंगला, कादिसहना और डाबला कचरा के कुल 28 बूथों पर बूथ अध्यक्षों को विधानसभा आईटी संयोजक रामप्रसाद जाट कार्यालय प्रभारी बालाराम खारोल सहप्रभारी कालूराम बंजारा द्वारा सामग्री संभलाकर घर-घर पर्ची वितरण व प्रचार प्रसार के लिए बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के पक्ष में करवाने का आग्रह किया।
मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक, लू-तापघात से बचाव के लिए विभाग बनायेंगे एक्शन प्लान