ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड प्रतापपुरा पर लगे घोटाले का आरोपों की अभी जांच भी शुरु नहीं हुई की दुसरा मामला अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान जैसी घटना सामने आई

- बनेड़ा
नवनियुक्त जिला शाहपुरा क्षैत्र के ग्राम पंचायत प्रतापपुरा स्थित जी.एस.एस कार्यालय पर लगातार कार्य शैली पर सवालिया निशान ग्राम वासियों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

विगत दिनों ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ग्राम सहकारी समिति पर भ्रष्टाचार,कार्य में अनियमितता,जैसे कहीं आरोप दर्शाये गये थे उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नहीं कि गयी, जिससे ग्रामवासियों में काफी रोश है ,समाजसेवी शंकर गाडरी ने बताया की GSS कार्यालय पर हुए घोटाले, कार्य के प्रति अनेकों आरोपों के अलावा भी 15 अगस्त को सुबह GSS पर जो झंडारोहण किया गया था वो दोपहर बाद कार्यालय के सामने ही एक नाले में मिला उक्त घटना मे दोषी कौन है इन्हीं सब कारणों पता करने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत व पुलिस प्रशासन से उक्त घटना शिकायत की थी पर अभी तक इन असामाजिक तत्वों का पता नहीं लग पाया है आखिर माजरा क्या है राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस तरह अशोभनीय हरकत कौन कर सकता है अति शीघ्र उक्त घटनाओं में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो ग्रामवासी आन्दोलन करने पर मजबुर होंगे।














