शाहपुरा न्यूज

ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड प्रतापपुरा पर लगे घोटाले का आरोपों की अभी जांच भी शुरु नहीं हुई की दुसरा मामला अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान जैसी घटना सामने आई

  • बनेड़ा
परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

नवनियुक्त जिला शाहपुरा क्षैत्र के ग्राम पंचायत प्रतापपुरा स्थित जी.एस.एस कार्यालय पर लगातार कार्य शैली पर सवालिया निशान ग्राम वासियों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

IMG 20240821 WA0011

विगत दिनों ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ग्राम सहकारी समिति पर भ्रष्टाचार,कार्य में अनियमितता,जैसे कहीं आरोप दर्शाये गये थे उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नहीं कि गयी, जिससे ग्रामवासियों में काफी रोश है ,समाजसेवी शंकर गाडरी ने बताया की GSS कार्यालय पर हुए घोटाले, कार्य के प्रति अनेकों आरोपों के अलावा भी 15 अगस्त को सुबह GSS पर जो झंडारोहण किया गया था वो दोपहर बाद कार्यालय के सामने ही एक नाले में मिला उक्त घटना मे दोषी कौन है इन्हीं सब कारणों पता करने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत व पुलिस प्रशासन से उक्त घटना शिकायत की थी पर अभी तक इन असामाजिक तत्वों का पता नहीं लग पाया है आखिर माजरा क्या है राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस तरह अशोभनीय हरकत कौन कर सकता है अति शीघ्र उक्त घटनाओं में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो ग्रामवासी आन्दोलन करने पर मजबुर होंगे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I do not even understand how I stopped up here, but I believed this submit used to be good. I do not know who you’re but certainly you’re going to a well-known blogger when you are not already 😉 Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button