
शिवगंज की घुमंतू बस्ती में दस्तावेज न बनने पर पटनी नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार
-
कच्ची बस्ती का दौरा कर बोले पटनी – “हर परिवार को मिलेगा अधिकार, कोई वंचित नहीं रहेगा”
शिवगंज। भारत सरकार के विकास एवं कल्याण बोर्ड के विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदाय डीडब्ल्यूबीडीएनसी (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय) के केंद्रीय बोर्ड सदस्य भरत बाबूभाई पटनी रविवार सुबह सबकी पाठशाला संस्थान, शिवगंज पहुंचे। वहां एडवोकेट हेमाराम देवासी, मुकेश कुमार माली, और विवेक देवासी ने उनका स्वागत किया।
घुमंतू समुदाय की दुर्दशा देख जताई नाराजगी
पटनी ने कच्ची बस्ती के बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि उनके पास न आधार कार्ड है, न राशन कार्ड, और न ही कोई अन्य सरकारी दस्तावेज। इस पर पटनी ने तत्काल शिवगंज उपखंड अधिकारी से फोन पर चर्चा कर 20 दिनों के भीतर सभी परिवारों के दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए।
बस्ती का दौरा कर लिया वास्तविक स्थिति का जायजा
इसके बाद पटनी एडवोकेट हेमाराम देवासी के साथ घुमंतू बस्ती पहुंचे और वहां के रहवासियों की दिनचर्या की जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अशोक कुमार को निर्देश दिए कि शिवगंज स्थित घुमंतू बस्ती में निवास कर रहे 35 परिवारों के सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएं और उन्हें अधिकतम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
1400 से अधिक पट्टों का वितरण, बाकी पर काम जारी
अशोक कुमार ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 1400 से अधिक पट्टे वितरित किए जा चुके हैं और शेष बचे लोगों को भी जल्द ही पट्टे देने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन्हें पट्टे मिल चुके हैं, उन्हें आवास योजना का लाभ भी शीघ्र दिया जाएगा।
घुमंतू समुदाय के लोगों ने बताई अपनी पीड़ा
स्थानीय निवासी तेजाराम कालबेलिया ने पटनी को बताया कि आज तक उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है क्योंकि प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता। वहीं, पोसाराम जोगी ने कहा कि पंचायत समिति परिसर में शिविर लगने के बावजूद उनके दस्तावेज तैयार नहीं किए गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान अनेक लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर छोगाराम कालबेलिया, रवि कुमार कालबेलिया, भगाराम, भीमाराम जोगी, मनीष कुमार जोगी, अशोक कुमार गाडोलिया, शंकर गाडोलिया लुहार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक देवासी ने किया।