चमनगंज के सिटी पब्लिक स्कूल में पत्रकार प्रेस एसोसिएशन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न



कानपुर (चमनगंज): पत्रकार प्रेस एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए सिटी पब्लिक स्कूल, चमनगंज में एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद बुजुर्गों और महिलाओं को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जहाँ पत्रकारों ने स्वयं अपने हाथों से पात्र लोगों को कंबल भेंट किए। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।
इस पुनीत कार्य में डॉक्टर शाहनवाज खान, शाहब ख़ान, नासिर आजाद, इजहार ख़ान, दानिश ख़ान, अलिम ख़ान, शाहजाद ख़ान, अफजल, गौरव निगम, महताब, हैदर, शादाब, सरफराज अली और इकबाल सहित एसोसिएशन के तमाम पत्रकार बंधु व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के इस नेक कार्य की सराहना की।






