चलने लगी चुनावी चर्चा, भावी प्रत्याशी भी चुनाव की तैयारी में जुड़े

विश्वजीत मिश्रा गगन
- पडरिया तुला।
तराई क्षेत्र में चुनाव की सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है जगह-जगह पर लोग चुनाव की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं तथा अपना-अपना गणित बताते हैं कि अबकी से फलां प्रत्याशी जीत सकता है तथा फलां प्रत्याशी हार जाएगा वहीं संभावित प्रत्याशी भी अभी से तैयारी में जुट गए हैं कई प्रत्याशियों ने तो एकदम से समाज की सेवा करने का बीड़ा उठा लिया है कई जिला पंचायत सदस्य तथा प्रधान पद के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता के करते हुए देखे जा सकते हैं वहीं कई प्रत्याशियों ने तो अपने बैनर पोस्टर तक छपवाकर लगा दिए हैं और अपने-अपने करीबियों से चुनाव में मदद तथा वोट दिलवाने की बात करने लगे हैं इस बार क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भी बड़े-बड़े धुरंधर सामने आ सकते हैं तथा कई पार्टी समर्थित उम्मीदवार अपनी अपनी राजनीतिक पार्टी के सहारे अपनी नैया पार लगाने की सोच रहे हैं सबसे ज्यादा प्रत्याशी अपने आप को सत्ताधारी भाजपा से समर्थन मिलने की बात कर रहे हैँ। तो कयी ने बैनरों मे सपा बसपा समर्थन मिलने की बात लिखवा रहे हैं। फिलहाल चुनावी चमचों का सीजन भी अभी से शुरू हो गया है और सभी प्रत्याशियों से चुनाव में अपनी मजबूत पकड़ तथा वोट बैंक व मदद का आश्वासन देकर मलाई काट रहे हैं।










