चामुंडेरी ग्राम पंचायत सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान सरपंच संगठन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए

बाली उपखंड के चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान सरपंच संगठन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय व राष्ट्रीय महासचिवअरुण कुमार व पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव कृष्ण पालसिंह राजपूत ने राष्ट्रीय संरक्षक जय शेख सलीम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर चंद्र रमोला के निर्देशन में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान सरपंच संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी देते हुए ग्राम चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा को राष्ट्रीय पंचायती राज के ग्राम प्रधान सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया जनपद में पदाधिकारी के मार्गदर्शन में रणनीति बनाकर प्रधानो को जिम्मेदारी दी जाएगी इस मौके पर मौजूद कुमटिया सरपंच कुसाराम गरासिया, भंदर उपसरपंच मुकेश दवे व ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष व वार्ड पंच हरिसिंह पंवार सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल सहित विभिन्न ग्रामीणों ने माल साफा पहनाकर बधाई दी।















