Short Newsस्थानीय खबर
श्रीमती प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता 26 जुलाई को
सादड़ी
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास सादड़ी के तत्वावधान में स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में श्रीमती प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के सभी विद्यालयों के कक्षा 3से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 29जुलाई को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता आयोजन की तैयारियां जोरों पर है।चित्रकार राजेंद्र वैष्णव,प्रियांगना व दिव्यांगना वैष्णव इसकी तैयारियों में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्रीमती प्रभा वैष्णव स्थानीय सिद्धहस्त चितेरी थी जिसने चित्रकला को प्रोत्साहित किया।
Terrific work! This is the type of information that should be shared around the net. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my web site . Thanks =)