News
चित्रदुर्गा में मेडिकल एसोसिएशन भवन का उद्घाटन, ओसवाल रत्न रमेशजी कोठारी का भव्य सम्मान

- चित्रदुर्गा (कर्नाटक):
कर्नाटक राज्य के चित्रदुर्गा जिले में मेडिकल एसोसिएशन भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ओसवाल रत्न एवं भामाशाह श्री रमेशजी कोठारी का विशेष सम्मान और सत्कार किया गया।

कार्यक्रम में पूरे कर्नाटक से आए मेडिकल ऑफिसर्स, एसोसिएशन के पदाधिकारी, तथा बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। समारोह में लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन अत्यंत भव्य और सफल रहा।
भामाशाह रमेशजी कोठारी द्वारा चित्रदुर्गा की करीब 600 मेडिकल दुकानों में बैग वितरित किए गए। इस सराहनीय पहल की सभी उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा की।
भवन के उद्घाटन और सम्मान समारोह के दौरान समाज सेवा और व्यावसायिक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया।













