FestivalNews

चैत्र मास की नवपद ओली‌ का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक‌ मनाया गया


हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर
callwebsite

बाली।  बीजापुर अरावली पर्वतमाला की तलहटी में 1700 वर्ष प्राचीन जैन तीर्थ श्री हथुण्डी राता महावीर स्वामी तीर्थ बीजापुर मे निती सुरी समुदाय के गुरु हेम कृपा पात्र गच्छाधिपति आचार्य देव ललीतप्रभ सूरीश्वर जी महाराज एवं प्रवचन प्रन्यास प्रवर श्री हेम हर्ष विजय जी महाराज के आशीर्वाद से चैत्र मास नवपद ओली का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक‌ मनाया गया।

श्रावक श्राविकाओ द्वारा‌ 9 दिन तप किया गया। चैत्र मास का नवपद ओली का कार्यक्रम हाल ही में उत्साह पूर्वक‌ मनाया गया। जैन धर्म में इस महत्वपूर्ण पर्व में‌ नवपदों की उपासना की जाती हैं। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ विभिन्न धार्मिक विधियों पूजा अर्चना और उपवासों में भाग लिया। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में सपन्न हुआ। नौ दिनों के इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में भगवान अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, साधु , ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप इन नवपदों की आराधना की जाती हैं।

इस दौरान कई भक्तों‌ ने उपवास किए और‌ विशेष प्रार्थनाओं व पूजा‌ में सक्रिय रूप से भाग लिया मंदिरों में प्रवचन और धार्मिक कथाओं का आयोजन किया गया। जिससे भक्तों को चैत्र मास ओली का महत्व और अच्छे से समझ में आया चैत्र मास की नवपद ओली के लाभार्थी दाकु बाई राजमल जी हिराचद तवरेचा चौहान जैन परिवार ने गुरु भगवन्तो एव साध्वी जी महाराज और औली जी के आराधको का बहुमान किया गया । इस‌ कार्यक्रम‌ मे सभी कमेटी मेंबर का‌ योगदान रहा। हथुण्डी राता महावीर ट्रस्ट मण्डल एवं जैन पेड़ी बीजापुर के ट्रस्ट मण्डल द्वारा ओली लाभार्थी परिवार का अभीनंदन और बहुमान किया गया लाभार्थी परिवार के उत्तम भाई जैन ने औली महोत्सव मे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया और क्षमा याचना की

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Thank you, I have recently been looking for information about this subject for ages and yours is the greatest I have discovered so far. But, what about the conclusion? Are you sure about the source?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:09