चोरों ने दो विद्यालयों को बनाया निशाना, गैस सिलेंडर समेत खाद्य सामग्री ले उडे चोर

विश्वजीत मिश्रा गगन
- पडरिया तुला।
भीरा थाना क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने एक प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया जिसमें राजगढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में रखा भरा हुआ गैस सिलेंडर 20 किलो आटा एक बाल्टी तेल दाल और सब्जियों में अन्य खाद्य सामग्री चुरा ले गए तो दूसरी घटना में धूप पूर्व के प्राथमिक विद्यालय की रसोई घर से भी गैस सिलेंडर चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई दोनों विद्यालयों के बीच 4 किलोमीटर की दूरी है राजगढ़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बाहर होने के कारण सहायक अध्यापकों में भीरा पुलिस तथा ग्राम प्रधान को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण ने बताया की सूचना मिली है तथा घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा ।भीरा थाना क्षेत्र मे विद्यालयों में यह चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी विद्यालय मे चोरी हो चुकी है तथा ग्राम पंचायत दरियाबाद व पड़रिया तुला के प्राथमिक विद्यालयों को भी चोर अपना निशाना बना चुके हैं जिनका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है










