Crime News
चोरों ने बनाया निशाना कुछ हाथ न लगने त्थ महिला को घायल कर भागे

विश्वजीत मिश्रा
- लखीमपुर खीरी।
निघासन थाना क्षेत्र मे घर में घुसे चोरो के हत्थे नकदी व जेवर न लग पाने पर, चोर महिला को घायल करके भाग गए।
बीती रात ग्राम रानीगंज में रहने वाले मंशाराम के घर चोर घुस गए,घर में सो रही महिला से ज़ेवर व नकदी के बारे में पूछा, उसके न बताने पर चोर महिला को घायल करके भाग गए।

रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
वहीं इस घटना से पुलिस की गश्त को लेकर कई तरह के सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं, साथ ही गांव में डर का माहोल बना हुआ है












