News

जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

पड़ासोली में ग्रामीणों से की सीधी बातचीत, अधिकारियों को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

जयपुर जिले में लगातार हुई भारी बारिश से उपजे हालात का जायजा लेने रविवार को जिला प्रभारी मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्री पटेल विशेष रूप से पड़ासोली पहुंचे, जहां उन्होंने जलभराव और वर्षाजनित परिस्थितियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, ज़रूरतों और अपेक्षाओं की जानकारी ली।

राहत कार्यों में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं — पटेल

मंत्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार का पहला लक्ष्य प्रभावित परिवारों तक तुरंत राहत पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता मिले, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

221406 Image 61d9d51d 229d 407a 962a 95b4485929aa

वैकल्पिक आश्रय और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विशेष जोर

  • जिन परिवारों के घरों में पानी भर गया है, उनके लिए वैकल्पिक आश्रय स्थलों पर भोजन, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं।
  • जलभराव वाले क्षेत्रों में पंप सेट लगाकर शीघ्र निकासी हो।
  • बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित फॉगिंग और जीवाणुनाशक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य किया जाए।

मुआवज़े और सहायता का भरोसा

मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि फसल नुकसान, मकान क्षति और पशुहानि का वास्तविक आकलन कर राज्य सरकार द्वारा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उचित मुआवज़ा और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

221406 Image 1267494a 2f9e 4953 8cd1 f3dbdc2be9e1

“हर नागरिक के साथ खड़ी है सरकार”

पटेल ने कहा—

“मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक समय पर राहत पहुँच सके।”

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशि डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू श्री गोपाल परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और मंत्री के निर्देशों के अनुसार राहत व्यवस्था का जायजा लिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button