News

जयपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित: 16 ट्रेनें रद्द, 25 आंशिक रद्द, 14 का रूट बदला गया

  • जयपुर।


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर 31 जनवरी से 3 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। इस दौरान 16 ट्रेनें पूरी तरह रद्द, 25 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, और 14 ट्रेनें रूट डायवर्ट की जाएंगी। कुल मिलाकर 60 से अधिक ट्रेनों पर इसका असर होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 2 फरवरी को टेक्निकल वर्क के लिए जयपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके अंतर्गत हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, गहलोता-मंडावरिया और मंडावरिया-किशनगढ़ सेक्शन पर ब्रिज कार्य, तथा नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य किया जाएगा।

पूरी तरह रद्द ट्रेनें (16 ट्रेनें):

  1. 19735/19736 जयपुर-मारवाड़ जं. (1 व 2 फरवरी)
  2. 79601/79602 अजमेर-गंगापुर सिटी (1 फरवरी)
  3. 22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (2 फरवरी)
  4. 22987/22988 अजमेर-आगरा फोर्ट (2 फरवरी)
  5. 59629/59630 जयपुर-फुलेरा (2 फरवरी)
  6. 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल (2 फरवरी)
  7. 19617/19620 मदार-रेवाड़ी (2 फरवरी)
  8. 14321/14322 बरेली-भुज एक्सप्रेस (2 व 3 फरवरी)


आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (25 ट्रेनें):

  • 12413/12414 अजमेर-जम्मूतवी: खातीपुरा (जयपुर) तक सीमित (1 व 2 फरवरी)।
  • 19619/19620 रेवाड़ी-फुलेरा: पीपली का बास तक सीमित (1 व 2 फरवरी)।
  • 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर: अजमेर तक सीमित (2 फरवरी)।
  • 12195/12196 आगरा फोर्ट-अजमेर: खातीपुरा तक सीमित (2 फरवरी)।
  • अन्य ट्रेनों पर भी आंशिक रद्दीकरण लागू।

देर से चलने वाली ट्रेनें (3 ट्रेनें):

  1. 12465 इंदौर-भगत की कोठी (2 फरवरी): 3 घंटे देरी से।
  2. 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक (2 फरवरी): 2 घंटे देरी से।
  3. 19711 जयपुर-भोपाल (2 फरवरी): 2 घंटे देरी से।

रेगुलेट की गई ट्रेनें:

  1. 22631 मदुरई-बीकानेर (30 जनवरी): आसलपुर जोबनेर पर 40 मिनट।
  2. 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर (1 फरवरी): नरेना पर 20 मिनट।
  3. 12015 नई दिल्ली-अजमेर (1 फरवरी): नरेना पर 20 मिनट।
  4. 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस (31 जनवरी): साखुन पर 20 मिनट।
  5. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर (31 जनवरी): साखुन पर 20 मिनट।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button