जल ही जीवन का आधार है -माली
सादड़ी 16 अप्रेल।
जल ही जीवन का आधार है ,जल ही जगदीश है ,जल है तो कल है से स्पष्ट है कि जल का अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।
जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । अतः जल का संवर्धन संरक्षण करने के प्रयास करने चाहिए। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने जल पखवाड़े के शुभारंभ पर आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। माली ने कहा कि जल की प्रत्येक बूंद को बचाने में विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुई इस संगोष्ठी में कविता कंवर ने बीज भाषण दिया तथा जल पखवाड़े के औचित्य पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, सुशीला सोनी, मनीषा सोलंकी तथा परी जैन ने भी विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के अंत में सबको जल बचाने का संकल्प दिलाया गया। संगोष्ठी का संचालन सरस्वती पालीवाल ने किया।इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, रमेश सिंह राजपुरोहित, चुन्नीलाल लोंगेशा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा उल्लेखनीय है किजल पखवाड़े के तहत विभागीय निर्देशानुसार भाषण निबंध चार्ट निर्माण प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।इसी प्रकार जल जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।आज से शुरू हुए इस जल पखवाड़े का समापन 30 अप्रेल को होगा।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
I truly wanted to make a simple word to be able to thank you for all of the splendid ideas you are showing on this site. My extensive internet research has at the end of the day been compensated with useful suggestions to go over with my relatives. I would mention that many of us site visitors actually are undoubtedly lucky to exist in a good community with many special individuals with beneficial points. I feel very much lucky to have seen your website and look forward to really more fun minutes reading here. Thanks a lot once more for a lot of things.