News
जसोल धोरी नाथ महादेव आश्रम में श्री श्री 1008 श्री पदम भारतीजी महाराज के आशीर्वाद गुरु पूर्णिमा श्रद्धा से मनाई, संतो के चरण पूजन कर लिया आशीर्वाद

बालोतरा जिले सहित बालोतरा जसोल गांव में आस-पास व गांवो में गुरु पूर्णिमा का पर्व पारम्परिक श्रद्धा के साथ मनाकर गुरुवरो से आशीर्वाद लिया धोरी नाथजी आश्रम के महंत पदम भारतीजी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने अपने गुरु के चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया यहाँ पर आश्रम की व्यवस्था में कई शिष्य व कार्यकर्त्ता जुटे हुए थे धोरी नाथ महादेव के लोगों का यहां भक्तों तांता लगा हुआ था सभी आश्रमों पर गुरु पूर्णिमा श्रद्धा से मनाई गुरु पूर्णिमा श्रद्धा से मनाई, संतो के चरण पूजन कर लिया आशीर्वाद