
- पाली
जांगिड समाज पाली की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार धुलंडी के दिन जांगिड़ समाज की और से होली की गैर निकली गई जिसमें दस गैर प्रभारी, सहप्रभारी और गैर दल सदस्यों की नियुक्ति कर आवंटित क्षैत्र के समाज बंधुओं के परिवारों की लिस्ट के साथ जिम्मेदारी सुपर्द की गई।
अध्यक्ष रामचंद्र पिडवा ने बताया की शुक्रवार को गैरदल नम्बर एक के प्रभारी ढगलाराम ओस्तवाल, दो के मदनलाल झालुण्डियां, तीन के धनराज मांकड़, चार के मदनलाल जोपिग, पांच के हीरालाल दायमा, छः के तुलसीराम दायमा, सात के राजेन्द्र मेहलुनियां, आठ के बाबुलाल बुढल, नौ के पारसमल बुढल, और दस के ओमप्रकाश धामू को गैर प्रभारी बनाकर समाज की और से बैग, पगड़ी, डडियां, ढूंढ गीत के पेपर रशीद बुक आदि देकर रवाना किए गये।
जिन्होंने सुबह 8:00 बजे से तीन बजे तक अपने-अपने क्षैत्र के समाज बंधुओं के घर जाकर होली की बधाई दी। समाज बंधुओं द्वारा गैर दलों का काजू, दाख पिस्ता बादाम मिठाई नमकीन, फलाहार, आईस क्रीम एवं शीतल पेय, ठंडाई आदि की मनुहार कर स्वागत सत्कार किया गया। गैर दलों द्वारा समाज बंधुओं से वार्षिक केसर, ढूंढ सहयोग और विश्वकर्मा जयंती उत्सव की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त कर निर्धारित समय में समाज भवन पहुंचकर कोषाध्यक्ष को हिसाब सुपर्द किया गया। इस दौरान समाज को वर्ष 2025 की गैर मे 154865/- की आय हुई।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि गैर निकालने में गैर सहप्रभारी प्रकाश पिडवा, अशोक भिरानियां, अनिल लेखरा, गोरधन सायल, ओमप्रकाश लेखरा, सज्जन लेखरा, हनुमान धामू, सत्यनारायण बुढल, केवल नागल, डायाराम सायल, जगदीश बरड़वा, सूर्य प्रकाश, बंशीलाल उमराणिया, दुर्गाराम सुथार, गोपाल इन्द्राणियां, सोमप्रसाद सायल, मदनलाल बुढल, श्रवण सांड, गुलाब लूंजा, श्रवण बूढल, सहित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, ओमप्रकाश लूंजा, राजेन्द्र जोपिग, पुनाराम सायल, गणेश किंजा, चतुराराम चवला, प्रमोद नागल, रामाराम जांगिड़, भंवरलाल बामणीया, हनुमान रालडिया, और कार्तिक नागल सहित समाज के कई गणमान्य जनों का सहयोग रहा।