जाट समाज के 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

- भीलवाड़ा
हरणी महादेव में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में नशामुक्ति व शिक्षा का लिया संकल्प
सामाजिक एकता और सादगीपूर्ण विवाह की मिसाल पेश करते हुए सकल जाट समाज द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में हरणी महादेव परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिनके विवाह संस्कार वैदिक रीति-रिवाजों से सम्पन्न हुए।
कार्यक्रम में समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सादगीपूर्ण विवाह की इस परंपरा को सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि सामूहिक विवाह न केवल समाज में एकता का प्रतीक है बल्कि फिजूलखर्ची रोकने का सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने शिक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कहा कि समाज तभी प्रगति करेगा जब हर घर से एक शिक्षित पीढ़ी तैयार होगी।

विशिष्ट अतिथियों में महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह चौधरी, विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी, एसडीएम ओमप्रकाश माचरा, नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी, सहित बदरीलाल जाट, महावीर चौधरी, सीताराम चौधरी, हनुमान धायल, देवीलाल चौधरी, राजवीर कुशवाह, हीरालाल भदाला, रामेश्वर जाट, प्रेमाराम सियाग, गजराज चौधरी और जेवीपी मीडिया ग्रुप चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नवग्रह आश्रम संस्थापक हंसराज चौधरी ने सभी को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज सेवा और शिक्षा के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए।
सामूहिक विवाह में जाट समाज ने यह संकल्प लिया कि अब हर वर्ष ऐसे विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे और शादी-ब्याह की होड़ में फिजूलखर्ची से बचकर समाज शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नारायण भदाला ने किया, जबकि आयोजन में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।













