जाबिर किराना प्रतिष्ठान का CID चैयरमैन द्वारा विधिवत उद्घाटन

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के रामपुर मोड़ स्थित जाबिर किराना प्रतिष्ठान का आज बुधवार दोपहर CID चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन द्वारा फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन से पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इनायत कलीम द्वारा प्रतिष्ठान की बरकत एवं तरक्की के लिए दुआएं अर्ज किया गया। CID चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में यह किराना प्रतिष्ठान लोगों के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा तथा लोगों को एक अच्छी कीमत पर क्वालिटी सामान का लुत्फ उठा सकेंगे। CID चैयरमैन मोहम्मद जाहिद हुसैन की मां आयशा खातून ने पहले दिन की खरीददारी करने पर सभी दर्जनों ग्राहकों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया।
आज़ के इस प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में सभी परिवारों जनों के साथ साथ उपस्थित रहे सभी लोग काफी मार्मिक एवं उत्साहित नजर आयें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इनायत कलीम, मोहम्मद सफी साहब, जाबिर किराना प्रतिष्ठान के डायरेक्टर मोहम्मद जाबिर हुसैन,मो शमशुद्दीन वरिष्ठ शिक्षक निलांबर रजवार,वाहिद अंसारी, अब्दुल क्यूम,मो कलीम साहब, आयशा खातून, मोहम्मद आलम,एस एम सी अध्यक्ष मो शमीम अंसारी समेत सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे ।