टुंडी न्यूजझारखंड

जामा मस्जिद का दोमंजिला छत ढ़लाई कार्य में हजारों लोगों ने किया श्रमदान

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी।  के रतनपुर विसनीपतरा गांव स्थित जामा मस्जिद का दोमंजिला छत लगभग छः हजार वर्ग फुट की ढलाई कार्य संपन्न हुआ जिसमें इस नेक काम को लेकर धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह एवं मधुपुर जिले से आएं लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए श्रमदान भी किया साथ ही आर्थिक मदद भी पहुंचाईं।

कार्य की शुरुआत महाराजगंज मदरसा सदर मुफ्ती अब्दुल हय एवं अन्य मौलानाओं ने साथ मिलकर शुरुआत किया।इस कार्य में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हय साहब ने कहा कि लोग अपने नेक कमाई का कुछ हिस्सा मस्जिद मदरसा आदि निर्माण कार्य में खर्च करें ताकि इन सदका से उनके ऊपर आने वाले विपत्तियों से निजात मिलता रहें। उन्होंने मस्जिद कमिटी को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने पिछले कई महीनों से इसकी तैयारी में सहयोग किया। इसके बाद उन्होंने सामूहिक दुआएं अर्ज की ढलाई का क्षेत्रफल बड़ा होने की वजह से आगे पीछे दोनों तरफ़ से लोगों के लिए सीढ़ियां बनाकर श्रमदान करने का मौका दिया गया।

इस कार्य में महिलाओं की भी अच्छी खासी उत्साह देखीं गई। गिरिडीह से आएं पूर्व मंत्री डॉ सबा अहमद के अनूज अमीरूदीन उर्फ डॉन साहब ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पहली कढ़ाई अपने नाम कर श्रमदान किया। मौके पर मुफ्ती अब्दुल हय, अमीरूदीन उर्फ डॉन साहब, मौलाना सर्फुद्दीन, मौलाना मुनीर, मौलाना सोहराब,फरदीन अहमद, अब्दुल रशीद अंसारी , सलाहुद्दीन अंसारी इबरार अंसारी, शमशेर अंसारी,अब्दुल क्यूम अंसारी, अकबर अली अंसारी,अनाउल अंसारी, शहादत अंसारी,रजिक साह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:23