ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटे बीएसएफ जवान उज्जवल दे का टुण्डी में भव्य स्वागत

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के कटनियां पंचायत अंतर्गत कारीगरडीह गांव में रविवार को गर्व और सम्मान का माहौल देखने को मिला। बीएसएफ जवान उज्जवल दे द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर अपने घर लौटने पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की ने कहा कि भारत आज जिन ऊंचाइयों को छू रहा है, उसके पीछे हमारे देश के वीर जवानों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही साहसी सपूतों की बदौलत भारत सैन्य रूप से सशक्त बना है और विश्व पटल पर मजबूती से खड़ा है। इन्हीं जवानों के कारण कोई भी देश भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर पाता।
उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ जवान उज्जवल दे जैसे युवा पूरे देश के लिए गौरव हैं। उनका राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा भाव समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे जवानों पर हर देशवासी को गर्व है।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंपल दे, दुलाल दे, महावीर दे, गौरचंद दे, जीतन दे, दिलीप राय, गणेश दे, विष्णु दे सहित अन्य ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई और जवान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ, जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में जवान के साहस और सेवा भावना को नमन किया।













