जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय में मनाया दांडी मार्च व नमक सत्याग्रह दिवस
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय में मनाया दांडी मार्च व नमक सत्याग्रह दिवस
नागौर| जिला मुख्यालय पर जिला परिषद परिसर में स्थित जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय में मंगलवार को गांधीजी के दांडी मार्च व नमक सत्याग्रह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार प्रकोष्ठ अधिकारी मनोहरलाल मांडण ने गांधीजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा गांधीजी के प्रिय भजनों का गायन किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने दांडी मार्च व नमक सत्याग्रह पर अपने व्याख्यान दिए। जिसमें कलक्ट्रेट लेखा शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश जोशी प्रथम रहें। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के लेखाधिकारी रूघाराम गोदारा रहे।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह राज्यपाल मिश्र के सानिध्य में आयोजित
सीएम भजनलाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे, देवनानी, चौधरी, बिरला भी साथ
सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर होगी कडी कार्यवाही – नीरज के पवन
Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your website? My blog is in the exact same area of interest as yours and my users would genuinely benefit from some of the information you present here. Please let me know if this ok with you. Thanks a lot!