राकेश कुमार लखारा
सुमेरपुर/पाली
पाली: जिला स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट डायलाना कला में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुजाना ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करके सुमेरपुर उपखंड तथा ग्राम दुजाना का नाम रोशन किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण अंजलि मीना का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट के लिए हुआ है जिससे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के साथ ग्रामीणों में खुशी का आलम है.
विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्दन कुमार गर्ग ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों दिया l ज्ञातव्य रहे पिछले पांच वर्षों से विद्यालय की छात्राओं ने खो-खो खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रति वर्ष राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और इस वर्ष भी अपनी उपलब्धि को बरकरार रखते हुए स्टेट लेवल पर चयन में कामयाब हुए हैं l
खेल क्षेत्र में विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को देखते हुए स्थानीय भामाशाह अरविन्द राणावत एवं श्रीमती सुमित्रा देवी पन्नालाल जी राणावत चेरीटेबल ट्रस्ट ने तथा ग्रामीणों ने शानदार उपहार की घोषणा की है l
इसी शुभ अवसर पर युवा उद्यमी संदीप छोगा राम जी देवासी ने बालिका विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए करीब एक लाख रुपये की लागत से टाई बेल्ट और शुज वितरण करने की घोषणा करके सम्पूर्ण विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया है l प्रधानाचार्य गर्ग तथा शारीरिक शिक्षक नरेंद्र देवासी ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं l