जीवन के दुख में भगवान ही साथ देते हैं विश्वाश मजबूत होना चाहिए – सरोज प्रिया जी

- रानी।
रानी के गणपति आश्रम धर्मवीर मैदान के पास सरोज प्रिया जी के मुखारविंद से चल रहे नानी बाई के मायरे के आज दूसरे दिन नानी बाई के मायरे की चिट्ठी लेकर महाराज जी आए तो नरसी जी ने चिट्ठी को पीपल में सांवरिया सेठ के आगे रख दिया सावारियां सेठ ने कहा नरसी चिंता मत करो में भरूंगा मायरा नरसी जी मायरे की तैयारी में लग गए लोग हसने लगे मायरा कैसे भरेगा नरसी जी मायरे की तैयारी में 16 सुरैया ओर तुम्बो को ओर ठाकुर जी को लेकर रवाना हुए टूटी गाड़ी को ठीक करने के लिए भगवान खाती बनकर आए ओर नरसी जी को अंजार पहुंचा दिया प्रिया ने बताया की जीवन के दुख में साथ भगवान ही देते हैं विश्वास मजबूत होना चाहिए

आजकल लोग विश्वास नही करते संसार को अपना मानते हैं जिस पर विश्वास करना चाहिए वहां नही करके संसार की माया पर विश्वास करते हैं जिस कारण जीवन दुखी होता है संसार से बढ़कर भगवान को अपना माने तो ही जीवन का कल्याण होगा हर रात के बाद सवेरा जरूर होता हैं अगर दुख आया है तो सुख भी आएगा धूप के बाद छाया भी आती है कृष्ण मुरारी प्रेम परिवार के सदस्य नगराज वैष्णव ने बताया कि कल धूम धाम से सांवरिया सेठ राधा रुक्मणि के साथ नानी बाई का मायरा भरा जाएगा अद्भुत झांकी के दर्शन भी होंगे इसी के साथ कथा विराम लेगी












