जुमे की नमाज को लेकर कानपुर प्रशासन अलर्ट
एडीसीपी सेंट्रल/एल आई यू ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च, शांति बनाए रखने की अपील की

- कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की खास रिपोर्ट
कानपुर में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने एसीपी सीसामऊ मयंक सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी चमनगंज संजय राय शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किया।
एडीसीपी सेंट्रल ने रूपम टॉकीज से शुरू होकर चंद्रिका देवी होते हुए थाना चमनगंज हलीम कॉलेज तक पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मार्च में पीएसी के जवान और एल.आई.यू एसीपी संजय राय, आदित्य सिंह,मुकुट सिंह, मोहम्मद मुर्तजा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
एडीसीपी ने बताया कि प्रशासन जुम्मे की नमाज को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने रूट मार्च के दौरान सुरक्षा का फीडबैक भी लिया। एडीसीपी ने सभी नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की।
Generally I do not read post on blogs, but I would like to say that this write-up very forced me to take a look at and do so! Your writing taste has been surprised me. Thank you, very nice post.