News

जेडीए में पीडब्ल्यूसी बैठक में 115 करोड रूपये के कार्य स्वीकृत

जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन एवं नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण एवं आधारभूत विकास हेतु विभिन्न विकास कार्य निरन्तर रूप से करवाये जा रहे हैं।जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को जेडीए  में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 115 करोड रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये जिससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।

बैठक में जोन-11 के क्षेत्राधिकार में स्थित ग्राम नेवटा तहसील सांगानेर के ख.न. 1370,1395, 1396, 1397, 1398, 1399, 1400, 1401,1409 व ग्राम खटवाडा, तहसील सांगानेर के ख.न.1104, 1105, कुल किता 11 कुल रकबा 20.74 है0 भूमि पर आवासीय योजना के मानचित्र का अनुमोदन किया गया।

जोन-8 में वेस्ट-वे हाइट जेडीए योजना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए के लिए 7.24 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-8 में अनुमोदित कॉलोनियों में आंतरिक सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 7.06 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-13 में विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में विभिन्न विकास कार्यो हेतु 19.50 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीेकृति दी गई।

जोन-पीआरएन साउथ में सेक्टर एच-1 एवं 3 की आंतरिक सड़कों पर बीसलपुर पाइप लाइन के लिए पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट के नवीनीकरण एवं जीर्णाद्धार कार्य के लिए 18.76 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जयपुर के निकट हाईटेक सिटी के समग्र विकास के लिए कंसलटेंसी कार्य के लिए 10 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-14 में वाटिका रोड से हरित विहार वाया स्टेडियम सेक्टर रोड के निर्माण कार्य के लिए 8.69 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

फेज-2 के अंतर्गत क्षेत्र की वितरण प्रणाली (पीएचईडी जोन-1,2,5,6,9,10,11 एवं एयरपोर्ट क्षेत्र) के अंतर्गत जगतपुरा, प्रतापनगर एवं महल रोड क्षेत्र में बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट्स की मरम्मत कार्य के लिए 5.26 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीेकृति दी गई। बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-4 क्षेत्र के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 8.66 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीेकृति दी गई।

बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-8 क्षेत्र के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 12.72 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीेकृति दी गई। बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना, जगतपुरा (जोन-7 से 9 के लिए वितरण प्रणाली) के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा काटी गई सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 12.09 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-1 में एनएनजे क्षेत्र में एमआई रोड (पांच बत्ती से सांगानेरी गेट) एवं अशोक मार्ग (भगवान दास रोड से टोंक रोड) के नवीनीकरण कार्य हेतु संशोधित स्वीकृति 4.47 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button