भीलवाड़ा न्यूजNews

जोजवा चारागाह में श्रमदान 26 मई को

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा, पेसवानी।  सुविचार अभियान (सुरभि विहार चारागाह रक्षण अभियान के तहत सरोजदेवी (एसडी) फाउंडेशन, अपना संस्थान एवं एफईएस की सहभागिता से विकसित किया जा रहे मांडलगढ़ उपखंड के जोजवा ग्राम के रसीला भेरुनाथ चारागाह में ज्येष्ठ अमावस्या 26 मई, सोमवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक श्रमदान किया जाएगा। यह श्रमदान रसीला भेरुनाथ चारागाह विकास समिति के तत्वाधान में होगा।

सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार पगारिया ने बताया कि इस श्रमदान में ग्राम वासियों सहित चारभुजा समिति, तेजाजी समिति, चौथ माता समिति तथा महिला समूह एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक श्रमदान किया जाएगा।

सरपंच चांदमल कुमावत ने कहा किइस श्रमदान कार्यक्रम के पूर्व 250 बीघा के इस गोचर भुमि में तारबंदी का काम पूर्ण कर लिया गया है। जिस पर ग्रामजनों में उत्साह का वातावरण बन गया है। इसके एक तरफ बेडच नदी बहती है जिससे यह चारागाह एक माॅडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस तरह का में जगह-जगह मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए चेक डैम बनाए जाएंगे। साथ ही वर्षा काल के पूर्व इसमें पर्याप्त मात्रा में कई प्रकार की किस्मों का चारे का बीज बिखेरा जाएगा।

चारागाह में वर्षा काल में स्थानीय प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया जाएगा। जिससे जैव विविधता समृद्ध होगी साथ ही ग्राम के पशुधन के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध होगा।

इस आयोजन के निमित्त टोली बनायी गयी है जिसमें घीसू लाल धाकड़, मदन सिंह, निर्मल धाकड़, सुरेश शर्मा ,सुशील शर्मा, शंकर लाल जाट, ठाकुर साहब शंभू सिंह, भंवर लाल सुथार, लादू लाल रेगर, भेरूलाल बैरवा, जमना लाल सोनी, परमेश्वर सिंह, रिंकी वैष्णव आदि घर घर सम्पर्क कर हर घर से एक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने पर काम कर रही है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button