ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बरियो मोड़ द्वारा पंडित दिनेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

- टुण्डी
आज दिनांक 8.11.25 ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बरिओ मोर गोविंदपुर में पंडित दिनेश मेमोरियल अंतर सदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंदपुर ब्लाक के प्रमुख श्रीमती निर्मला सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि श्री D. N सिंह , विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन , प्रदेश सचिव मोहम्मद सफी, लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन डॉ आरके शर्मा, शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर एनके पंडित, विद्यालय के निदेशक श्री नीरज कुमार उपस्थित रहे ।
फाइनल मुकाबले में छात्राओं के मध्य बिरसा मुंडा हाउस और रामानुजन हाउस के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और बिरसा मुंडा हाउस विजय घोषित हुआ l

छात्रों के मुकाबले में अब्दुल कलाम हाउस और बिरसा मुंडा हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अब्दुल कलाम हाउस ने जबर्दस्त जीत दर्ज की l
सभी विजेता टीम के कप्तान एवं खिलाड़िओं को ट्रॉफी , एवं सर्टिफिकेट से अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया l वही सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के रूप में रोशन सिंह और आफरीन सबा l टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अजमल अंसारी और मुस्कान कुमारी l ,फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अजमल अंसारी और फलक प्रवीण को सम्मानित किया गया lनिदेशक महोदय ने पढ़ाई के साथ खेल के महत्व पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किया। प्राचार्य श्री चंचल कुमार चंद्रा ने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक रोहित नंदन ,अमरजीत पांडे ,चंदू कर , ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ब्रांच II के प्राचार्य श्री मिथिलेश झा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक खुशी दास ,अनुराधा कुमारी ,रूबी कुमारी ,रिया तिवारी, काजल ,रोजी ,मेघा ,प्रीति प्रिया, लिपि ,अंकित ,हरमिंदर कौर, इंद्रजीत ,सलीम अंसारी ,वासुदेव सिंह, तंजाया कुमारी ,संगीता सिंह , बिंटू दास , संजीव कुमार , संदीप सिंह का सक्रिय योगदान रहा।।












