ज्योतिषाचार्य रानी किरण को जयपुर में मिला सम्मान

भीलवाड़ा- पेसवानी। जिले की प्रतिष्ठित महिला ज्योतिषाचार्य रानी किरण को जयपुर में आयोजित समारोह में वैदिक ज्योतिष एवं टैरो कार्ड रीडिंग में किए गए विशेष अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिवशक्ति ज्योतिष संस्थान, जयपुर द्वारा प्रदान किया गया।
संस्थान की अध्यक्षा लक्ष्मी राय ने ज्योतिषाचार्य रानी किरण को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में जो शोध कार्य किए हैं, वह आज के युवाओं और शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वैदिक परंपराओं को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए उन्होंने टैरो कार्ड रीडिंग जैसे विषयों में भी अद्भुत ज्ञान अर्जित किया है।
रानी किरण को इससे पूर्व काशी ज्योतिष विभूति सम्मान, वाराणसी में भी मिल चुका है, जो कि ज्योतिष क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पहचान मानी जाती है। सम्मान प्राप्ति पर रानी किरण ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि समस्त भीलवाड़ा जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी ज्योतिष विद्या में अनुसंधान कर समाज को दिशा देने का कार्य करती रहेंगी।
इस अवसर पर जयपुर व आसपास के कई प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, विद्वान, शोधार्थी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में रानी किरण के कार्यों की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।