टुंडी अंचलाधिकारी की देखरेख में लोक आस्था का महापर्व छठ घाटों की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
- टुंडी
टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद की देखरेख में आज़ बुधवार को जे सी बी मशीन एवं मजदूरों के द्वारा टुंडी मुख्यालय से सटे भुरसाबांक स्थित कदमाअहरा तालाब की सफाई कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है।
बताया जाता है कि लोक आस्था का महापर्व छठ के मद्देनजर भुरसाबांक के कदमाअहरा छठ घाट में कल गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य छठव्रतियों द्वारा दिया जाना है इसी को ध्यान में रखते हुए टुंडी अंचलाधिकारी ने जे सी बी मशीन एवं स्थानीय युवाओं के सहयोग से सफाई कार्य युद्धस्तर पर करवा रहे हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा छठव्रतियों को न हो पाएं। साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए स्थानीय तैराकों एवं ग्राम रक्षा दल को विशेष सतर्कता बरतने का दिशा निर्देश जारी किया है।
अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस सफाई अभियान में स्थानीय युवाओं की भी अच्छी खासी सहयोग मिला। मौके पर टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, अंचल निरीक्षक इजहार खान, उपमुखिया संतूलाल किस्कू, कुंदन सिंह, शशि कुमार, समाजसेवी बबलू रजवार, तुलसी सिंह,बिनोद कुमार, सज्जाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में युवा श्रम दान कर इस महान पर्व में पुण्य कमाया।