टुंडी के कमारडीह से दर्जनों जनहित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा, निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद ने पट्टा पहनाकर किया स्वागत
- टुंडी 7 नवंबर –
टुंडी प्रखंड के कमारडीह गांव के दर्जनों जनहित मोर्चा कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर टुंडी के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो पर अपना आस्था व्यक्त करते झामुमो में शामिल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सिजुआ स्थित फार्म हाउस में आज अहले सुबह सभी जनहित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर झामुमो का दामन थामा।
सभी नये सदस्यों को निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पार्टी का प्रतीक चिन्ह धीर धनुष वाला पट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि आज़ हेमंत सोरेन सरकार की कार्य प्रणाली का देन है जो सभी युवा विभिन्न पार्टियों को त्यागकर कर झामुमो का दामन थाम रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं का सही सम्मान और विकास झामुमो ही कर सकता है बाकी तो कई ऐसे छुटभैय्ए नेता हैं जो बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में ही दिखाई पड़ते हैं इन छुटभैय्ए नेताओं से टुंडी की विकास की परिकल्पना करना बेकार है.
आज जनहित मोर्चा को त्यागकर झामुमो में शामिल होने वालों में तनवीर अंसारी, शमशेर अंसारी,तैयब अंसारी, साजिद अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी आस्था झामुमो में दिखाई और टुंडी की सही विकास निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में ही संभव होने की बात बतायी। सभी नये सदस्यों को झामुमो के वरिष्ठ नेता बसंत महतो ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।