झारखंडBreaking NewsNews

टुंडी के गुलियांडीह में डायरिया से 15 लोग आक्रांत सभी लोग सी एच सी टुंडी में हुए भर्ती

  • टुंडी 10 अगस्त
DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुंडी प्रखंड के गुलियाडीहगांव बर्षा के दस्तक पड़ते ही में डायरिया ने पांव पसार दिया है क़रीब पन्द्रह लोगों को अपने चपेट में लेने का समाचार प्राप्त हुआ है।


प्राप्त समाचार के अनुसार गुलियांडीह गांव में अचानक डायरियां ने करीब पन्द्रह लोगों को अपना शिकार बना लिया है जाताखूंटी मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम के कठिन परिश्रम से तत्काल 108 एम्बुलेंस से सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में भर्ती करा दिया गया है जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार की देखरेख में सभी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है हालांकि कुछ मरीज बेहतर ईलाज के लिए प्राईवेट अस्पतालों की शरण में चले गए हैं। करीब पन्द्रह मरीजों को डायरियां ने अपने चपेट में लिया है.

वह इस प्रकार है बुन्दिया देवी, पुष्पलता देवी,सुनील यादव,सहोन्ती कुमारी, कौशल्या देवी, अंजलि कुमारी, आदित्य कुमार,मुकेश भोगता , चन्दन भोगता, शनिचरी देवी, कलावती देवी, मोहनी देवी, सोनम कुमारी, पथरी देवी सभी लोग फिलहाल ख़तरे से बाहर है एवं ईलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि बर्षा शुरू होते ही गांवों में डायरिया जैसे बिमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है हालांकि सी एच सी टुंडी ने ऐसे बिमारियों से निपटने के लिए पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि ख़ास तौर पर बर्षा के दिनों में डायरियां का दस्तक होता है जिससे निपटने के लिए सी एच सी टुंडी ने वैकल्पिक व्यवस्था से सुदृढ़ रूप से कर लिया है ज्यादा घबराने जैसी बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button