टुंडी के गुलियांडीह में डायरिया से 15 लोग आक्रांत सभी लोग सी एच सी टुंडी में हुए भर्ती

- टुंडी 10 अगस्त
टुंडी प्रखंड के गुलियाडीहगांव बर्षा के दस्तक पड़ते ही में डायरिया ने पांव पसार दिया है क़रीब पन्द्रह लोगों को अपने चपेट में लेने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुलियांडीह गांव में अचानक डायरियां ने करीब पन्द्रह लोगों को अपना शिकार बना लिया है जाताखूंटी मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम के कठिन परिश्रम से तत्काल 108 एम्बुलेंस से सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में भर्ती करा दिया गया है जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार की देखरेख में सभी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है हालांकि कुछ मरीज बेहतर ईलाज के लिए प्राईवेट अस्पतालों की शरण में चले गए हैं। करीब पन्द्रह मरीजों को डायरियां ने अपने चपेट में लिया है.
वह इस प्रकार है बुन्दिया देवी, पुष्पलता देवी,सुनील यादव,सहोन्ती कुमारी, कौशल्या देवी, अंजलि कुमारी, आदित्य कुमार,मुकेश भोगता , चन्दन भोगता, शनिचरी देवी, कलावती देवी, मोहनी देवी, सोनम कुमारी, पथरी देवी सभी लोग फिलहाल ख़तरे से बाहर है एवं ईलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि बर्षा शुरू होते ही गांवों में डायरिया जैसे बिमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है हालांकि सी एच सी टुंडी ने ऐसे बिमारियों से निपटने के लिए पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूछने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि ख़ास तौर पर बर्षा के दिनों में डायरियां का दस्तक होता है जिससे निपटने के लिए सी एच सी टुंडी ने वैकल्पिक व्यवस्था से सुदृढ़ रूप से कर लिया है ज्यादा घबराने जैसी बात नहीं है।
I do enjoy the way you have framed this concern plus it does give me some fodder for thought. Nonetheless, because of what I have observed, I only hope as the actual remarks stack on that individuals keep on issue and not get started upon a tirade regarding some other news du jour. Still, thank you for this fantastic piece and even though I do not really agree with the idea in totality, I value your standpoint.