टुंडी ग्राम रक्षा दल द्वारा रात्रि ड्यूटी के दौरान अवैध शराब लदी टेम्पू को पुलिस के हवाले किया
- टुंडी
वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए लगाएं गए बेरियर में।
आज अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे के करीब एक टेम्पू जिसका नंबर JH10CJ/3433 है नीचे में अवैध शराब की पेटियां और ऊपर से चोकर लादकर बरवाअड्डा से गिरिडीह की और जा रहा था तभी बसहा गांव के पास लगे ग्राम रक्षा दल के बेरियर में जांच के क्रम में उक्त टेम्पू पकड़ा गया त्वरित दल द्वारा इसकी जानकारी टुंडी थाना को दिया गया फिर थाना प्रभारी सदलबल के साथ आए और सत्यापन एवं आगे की कार्यवाही में जुट गए। और टेम्पू को जब्त कर थाना ले आया गया।
चालक से पूछने पर बताया कि कहां लोड हुआ़ मुझे नहीं मालूम कारोबारी ने हमें केवल अज्ञात स्थान पर टेम्पू को पहुंचाने बोला चालक ने अपना नाम विजय कुमार राय पिता कामेश्वर राय उम्र करीब 33 वर्ष बताया टुंडी थाना कांड संख्या 99/24 दिनांक 6/11/24 धारा 274/275 बी एन एस एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर लिया है जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 75000 रुपए है।
टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर ने प्रेस को बताया कि इस कांड में संलिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है कांड अनुसंधान अन्तर्गत टेम्पू चालक का अपराधिक इतिहास रहा है पहले भी बलियापुर थाना कांड संख्या 156/22 दिनांक 13/9/22 धारा 395/412भा.द.वि.की धारा,निरसा एम पी एल ओ पी थाना कांड संख्या 308/22 दिनांक 18/9/22धारा 392 भा.द.वि.जब्त समानों में मैक्डावेल नं-1विस्की -58 बोतल,इम्पोरियल ब्लू 96 पीस हे बांड्स5000बियर-24 पीस । मौके पर जांच दल में टुंडी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमाशंकर, हवलदार सत्येंद्र बैठा, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार यादव उपस्थित थे।