टुंडी न्यूज
टुंडी झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को जीत की अग्रिम बधाई दी

टुंडी 22 नवंबर
टुण्डी झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सह निर्वतमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो को उनके सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में प्रत्येक दिन टुण्डी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा जीत को लेकर बधाईयों का तांता लगा रहता है।
जनहित मोर्चा को छोड़कर झामुमो में आयें नईम अंसारी के नेतृत्व में आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने उनके आवासीय कार्यालय सिजुआ में गुलदस्ता भेंट करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दिया जहां सभी कार्यकर्ताओं को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आने वाले समय में टुण्डी विधानसभा क्षेत्र को एक ऐतिहासिक विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया जायेगा। मौके पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, नईम अंसारी,मो सिराज अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।