टुंडी पुलिस ने एक साइबर अपराधी को दबोचने में पाई सफलता,परन्तु मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए सफल

टुंडी पुलिस ने एक साइबर अपराधी को रगेदकर धर दबोचने में पाई सफलता। परन्तु मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए सफल।
टुंडी /धनबाद ( दीपक कुमार मंडल ) टुंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टुंडी थाना से कुछेक दूरी पर भूरसाबांक के समीप साइबर अपराधी को रगेदकर दबोचने में सफलता प्राप्त किया परन्तु मुख्य सरगना पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हों गये।।
टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर से हुई वार्ता के अनुसार विकास कुमार मंडल उम्र 20 वर्ष पिता तेजलाल मंडल जामडाला थाना बिरनी गिरिडीह निवासी को गिरफ्तार किया गया एवं पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र स्थित घोषालडीह निवासी कमलेश मंडल जो की भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि इन दोनों ने मिलकर साइबर अपराध काण्ड को संगठित होकर लोगों को ठगने का काम करते थे और ठगी कर का पैसा विकास कुमार मंडल के पासबुक में जमा होता था और विकास मंडल अपने बैंक पासबुक से निकलकर मुख्य सरगना कमलेश मंडल को अपना हिस्सा रखकर दिया करता था।
टुंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों साइबर अपराधी एक भागने में सफल हुए टुंडी पुलिस को दो एंड्राइड मोबाइल दो जियो का सिम दो मोटरसाइकिल वाहन और नगद 20,000 नगद, लेन-देन, क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ़ इंडिया का पासबुक ,एटीएम कार्ड कई साइबर अपराधों से जुड़े सामान को पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त किया हैं।
इस छापामारी का नेतृत्व टुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमाशंकर के नेतृत्व में गठित टीम में अवर निरीक्षक अंजन कुमार मंडल एवं प्रभुनाथ प्रसाद सिंह के अलावा दर्जनों पुलिस पदाधिकारी साथ का सहयोग रहा ।
विकास कुमार मंडल ने साइबर के काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की इसके अलावा विकास कुमार मंडल पूर्व में साइबर काण्ड में जेल जा चुका है।














